वाशिंगटन डेस्क/ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका सीरिया में तेल की सुरक्षा करने के लिए सेना को सीमित रूप में बनाए रखेगा। उन्होंने हालांकि सैनिकों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी। एक कैबिनेट बैठक में ट्रंप से पूछा गया कि क्या सीरिया में सीमित संख्या में सैनिक रहेंगे? उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि तेल को सुरक्षित करने के बजाय कुछ जरूरी है। यह अलग विभाग है, लेकिन हमें तेल बचाने की जरूरत है।”
समाचार एजेंसी की ख़बरों के अनुसार, उन्होंने कहा कि इजरायल और जॉर्डन ने अमेरिका से सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ सैनिक बनाए रखने के लिए कहा है। सीरिया इजरायल और जॉर्डन के करीब है। ट्रंप ने कहा, “तो हमारा एक छोटा दल वहां रहेगा और हमने तेल को सुरक्षित कर लिया है। इसके अलावा और कोई कारण नहीं है।” लेकिन उन्होंने सैनिकों की संख्या का कोई उल्लेख नहीं किया। ट्रंप ने चुनाव प्रचार में सैनिकों को घर लाने के अपने वादे को याद दिलाते हुए कहा, “आखिरकार हम उन्हें घर ला रहे हैं।”
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के बयान का हवाला देकर द न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोमवार को इससे पहले कहा था कि ट्रंप इस्लामिक स्टेट (आईएस) से लड़ने और सीरियाई तथा रूसी बलों को क्षेत्र के तेल के इलाकों में बढ़ने से रोकने के लिए पूर्वी सीरिया में लगभग 200 सैनिकों को रखने के पेंटागन की नई योजना के पक्ष में जा रहे हैं।