World, हिंदी न्यूज़

आस्ट्रेलिया के रासायनिक गोदाम में आग लगी

आस्ट्रेलिया के रासायनिक गोदाम में आग लगी

कैनबेरा डेस्क/ आस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में एक रासायनिक गोदाम में भीषण आग लगने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को क्षेत्र से बाहर निकलने की चेतावनी जारी की गई। एक समाचार एजेंसी की ख़बरों के मुताबिक, सोमवार शाम को लगी आग का कारण क्लोरीन गैस का रिसाव हो सकता है।

पर्थ के इंगलवुड में बनिंग्स वेयरहाउस हार्डवेयर इकाई में 100 से अधिक दमकलकर्मियों ने 80 मीटर ऊंची आग की लपटों को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। यहां रसायनों, पेंट थिनर, प्लास्टिक, उवर्रकों के अलावा एलपीजी गैस के सिलेंडर, बारबेक्यू सिलेंडर रखे थे।

गोदाम के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में आग से निकला धुंआ जहरीला था। आसपास के इलाकों में इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी गई। इस आग से 40 लाख डॉलर की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *