TIL Desk/World/Maldives/ भारत और मालदीव के बीच रिश्ते मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के ‘इंडिया आउट’ के नारे और चीन के साथ गलबहियों ने भारत के साथ संबंधों में तनाव को बढ़ा दिया है. इस बीच भारतीयों के मालदीव बायकॉट कैंपेन का असर मालदीव पर पड़ने लगा है. मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मालदीव जाने के मामले में भारतीय अब तीसरे से पांचवें नंबर पर आ गए हैं.
भारत-मालदीव संबंध : मालदीव से भारतीयों का ‘मोहभंग’ ! पर्यटकों की संख्या में गिरावट
![मालदीव से भारतीयों का 'मोहभंग' ! पर्यटकों की संख्या में गिरावट से 5वें नंबर पर पहुंचा भारत](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/01/Maldives_tvindialive.in_.jpg)