TIL Desk/World/Tehran:👉तेहरान ग्रैंड मस्जिद में शुक्रवार को संबोधन के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा कि अगर मुसलमान एकजुट हो जाएं तो सभी दुश्मन हार जाएंगे, दुश्मनों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे, क्योंकि हमें ऊपर वाले का साथ मिलेगा | उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अलग-अलग तरीकों के बावजूद, इस्लामी राष्ट्र का दुश्मन एकमात्र है और अहंकारी मुसलमानों के बीच विभाजन और कलह का कारण बनते हैं.
ईरान की ग्रैंड मस्जिद से बोले खामनेई- ‘दुश्मनों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे’
