सियोल डेस्क/ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन दोनों कोरियाई देशों को विभाजित करने वाली सैन्य सीमांकन रेखा (एमडीएल) पर उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ जोंग सियोक ने मीडिया को बताया कि दोनों नेताओं की यह ऐतिहासिक मुलाकात सीमावर्ती गांव पानमुनजोम के भीतर एमडीएल पर शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे होगी।
जोंग सियोक ही मून और किम जोंग की बैठक के लिए दक्षिण कोरिया की तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। किम जोंग दोनों कोरियाई देशों के बीच के ब्लू पवैलियन्स के बीच से एक तंग गलियारे से होते हुए एमडीएल को पार करेंगे।
ब्लू पवैलियन्स का इस्तेमाल न्यूट्रल नेशन्स सुपरवाइजरी कमिशन के बैठक कक्ष के रूप में किया जाता है।