TIL Desk कानपुर(यूपी):कानपुर के GIC मैदान में एक जनसभा आयोजित की गई जिसमें इंडी गठबंधन के सभी दल कांग्रेस,आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी की सामूहिक जनसभा हुई जिसमें कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नवशाद आलम मंसूरी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा समाजवादी के आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई कैंट विधायक रूमी आदि नेता शामिल हुए |
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सभा स्थल पहुंचने पर भारी संख्या में भीड़ ने उनका अभिवादन किया अपने भाषण में सपा सुप्रीमो ने भारतीय जनता पार्टी पर सरकार के ताकत का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार बुलडोजर से चलने वाली सरकार है जो आम जनता के मुद्दे महंगाई बेरोजगारी से अलग होकर हिंदू मुस्लिम के बीच की दीवार को चौड़ी करने का काम कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने इनके इस रवाई पर एतराज जताते हुए कड़े शब्दों में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है कि किसी के घर को तोड़ना किसी भी स्थित मानवीय मूल्यों के खिलाफ है एक आदमी घर बनने का सपना जीवन भर देखता है तब कही बड़ी मुश्किल से घर बना पता है।अगर यदि उसी घर को तोड़ने का काम करेगा तो एक दंडनीय अपराध होगा।जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख का जुर्माना सरकार पर लगाया है।साथ अखिलेश यादव ने कहा कि सीसामाऊ विधान सभा सिर इरफान सोलंकी की थी और रहेगी।