TIL Desk/World/Netherlands/ नीदरलैंड में प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गीर्ट वाइल्डर्स ने मुसलमानों को एक संदेश दिया है. वाइल्डर्स ने कहा कि ‘सेक्युलर कानूनों से ज्यादा कुरान में विश्वास रखने वाले मुसलमान देश छोड़कर चले जाएं.’ फ्रीडम पार्टी (पीवीवी) के नेता वाइल्डर्स ने कहा, “ऐसे मुसलमान किसी इस्लामिक देश में जाकर रह सकते हैं, जिनका भरोसा कुरान पर है. नीदरलैंड में उनके लिए जगह नहीं है. ऐसे बहुत हैं जो देश से ज्यादा कुरान को मानते हैं.”
सेक्युलर कानूनों से ज्यादा क़ुरान को महत्व देने वाले मुस्लिम नीदरलैंड छोड़ दें : वाइल्डर्स
