TIL Desk/World/New Delhi/ अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जानकारी दी कि मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके तट से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) दूर प्रशांत द्वीप के पूर्वी सेपिक प्रांत की राजधानी वेवाक शहर से थोड़ी दूरी पर महसूस किए गए.
इसके अलावा भारत के दो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन भी भूकंप के तेज झटके से हिल गए. चीन के जिजांग में 5.0 तीव्रता दूसरी ओर पाकिस्तान में लोगों ने 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए.