World, हिंदी न्यूज़

इतालवी तस्करों पर यूरोपीय देशों की कार्रवाई में पुलिस ने 84 लोगों को गिरफ्तार किया

इतालवी तस्करों पर यूरोपीय देशों की कार्रवाई में पुलिस ने 84 लोगों को गिरफ्तार किया

द हेग डेस्क (नीदरलैंड)/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोकीन की तस्करी की जांच के तहत सुनियोजित ढंग से मारे गये श्रृंखलाबद्ध छापे के दौरान चार यूरोपीय देशों की पुलिस ने कम से कम 84 संदिग्ध तस्करों व लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इस तस्करी में मुख्य भूमिका के तौर पर एक इतालवी आपराधिक गिरोह के संलिप्त होने की बात सामने आयी है।

बुधवार को हिरासत में लिये गये बदमाश इतालवी आपराधिक नेटवर्क ‘एनद्रानघेटा’ के लिए कथित तौर पर काम करते हैं। यह नेटवर्क वैश्विक स्तर पर कोकीन की तस्करी करता है। इटली के दक्षिणी क्षेत्र कैलेब्रिया के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी फ्रांसिस्को राट्टा ने बताया, ‘‘आज चलाये गये अभियान से एकबार फिर इस बात की पुष्टि हो गई है कि ‘एनद्रानघेटा’ न केवल नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त है बल्कि यह गिरोह पूरे नेटवर्क का सरगना है।’’

यूरोपीय अधिकारियों ने घोषणा की कि गिरफ्तार किये गये लोगों को द हेग स्थित यूरोजस्ट के मुख्यालय में रखा गया है। यूरोपीय संघ में शामिल 28 देशों ने सीमा पार अपराध के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए अपनी एक संयुक्त एजेंसी ‘यूरोजस्ट’ स्थापित की थी। यूरोजस्ट और यूरोपीय संघ की पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने संयुक्त रूप से छापे को अंजाम दिया। यूरोजस्ट के उपाध्यक्ष फिलिपो स्पीजिया ने कहा, ‘‘आज हमने यूरोप भर में सक्रिय संगठित अपराध समूहों को एक स्पष्ट संदेश दे दिया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *