श्रीनगर डेस्क/ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 2015 टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर-उल-शफी जम्मू एवं कश्मीर के खूबसूरत शहर पहलगाम में शादी के बंधन में बंधेंगे। पिछले चार दिनों से शादी की गतिविधियों के कारण दक्षिण कश्मीर का यह शहर गुलजार है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली और राजस्थान के विभिन्न जगहों से डाबी के परिजन, दोस्त और रिश्तेदार अनंतनाग जिले के शफी के पैतृक गांव पहुंचे हैं।
डाबी ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था, वहीं शफी दूसरे स्थान पर रहे थे। दोनों को पहली ही नजर में एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों दिल्ली में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग कार्यालय में 2016 स्वागत समारोह में मिले थे। शफी मट्टन जिले से ताल्लुक रखते हैं, वहीं डाबी दिल्ली की रहने वाली है।
दो अलग अलग धर्मो से ताल्लुक रखने के कारण दोनों को ही आलोचना का शिकार होना पड़ा था। जोड़े ने रविवार को शफी के पैतृक गांव का दौरा किया था। शफी ने अपने गृह राज्य काडर को चुनने का फैसला किया था, तो वहीं डाबी ने हरियाणा को चुना था। दोनों को राजस्थान का काडर मिला है।