Sports, हिंदी न्यूज़

क्रिकइंफो की इस दशक की टीमों के कप्तान बने कोहली, धोनी

क्रिकइंफो की इस दशक की टीमों के कप्तान बने कोहली, धोनी

स्पोर्ट्स डेस्क/ क्रिकेट की चर्चित वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने भारत के विराट कोहली को इस दशक की अपनी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है तो वहीं भारत के ही महेंद्र सिंह धोनी को इस दशक की वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया है। वेबसाइट ने अपनी टेस्ट टीम में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी जगह दी है।

बीते दशक में कोहली ने 54.97 की औसत से 7,202 रन बनाए हैं, जबकि अश्विन ने 25.36 की औसत से 362 विकेट लिए हैं। वनडे टीम में धोनी के अलावा कोहली और रोहित शर्मा को भी टीम में जगह मिली है।

टी-20 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कोहली और धोनी के बाद तीसरे भारतीय हैं। इस टीम में दो बार की टी-20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ी हैं। इनमें क्रिस गेल, ड्वायन ब्रावो, सुनील नरेन, केरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल के नाम शामिल हैं।

वहीं वेबसाइट ने महिला टीमों का भी ऐलान किया है, जिसमें भारत की मिताली राज और झूलन गोस्वामी को वनडे और टी-20 में जगह मिली है। आस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग को दोनों टीमों की कप्तान चुना गया है।

इस दशक की पुरुष टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), एलेस्टर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, अब्राहम डिविलियर्स, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन, रंगना हेराथ।

इस दशक की पुरुष वनडे टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), हाशिम अमला, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, रॉस टेलर, शाकिब अल हसन, ट्रैंट बाउल्ट, मिशेल स्टार्क, लसिथ मलिंगा, इमरान ताहिर।

इस दशक की पुरुष टी-20 टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), क्रिस गेल, सुनील नरेन, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, केरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वायन ब्रावो, राशिद खान, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।

इस दशक की वनडे और टी-20 की महिला टीम : मेग लेनिंग (कप्तान), स्टेफानी टेलर, सुजी बेट्स, मिताली राज, सराहा टेलर, एलिसे पैरी, डीनएंड्रा डोटिन, डान वान नेइकेर्क, आन्य श्रब्सोले, झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *