स्पोर्ट्स डेस्क/ मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो का कहना है कि अगर टीम में सुधार नहीं हुआ, तो यह सीजन उसके लिए बेहद मुश्किल होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, युनाइटेड ने अपने प्री-सीजन दौरे का समापन रविवार रात बायर्न म्यूनिख के खिलाफ मिली हार के साथ किया। इस मैच में बायर्न क्लब ने दूसरे हाफ में जावी मार्टिनेज की ओर से किए गए गोल के दम पर युनाइटेड को 1-0 से मात दी, जिसके कारण टीम के लिए कोच मोरिन्हो की चिंता और भी बढ़ गई है।
‘अपने दिए एक बयान में मोरिन्हो ने कहा, “मेरे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जानते हैं कि मैं क्या चाहता हूं और मेरे पास इंतजार के लिए अब भी कुछ दिन बाकी हैं। मैं देखना चाहता हूं कि क्या होता है? “मोरिन्हो ने कहा, “हमारे साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले अन्य क्लब बेहज मजबूत हैं और उनकी टीम शानदार है। वे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ करार के लिए अच्छा निवेश कर रहे हैं, जिसमें लिवरपूल भी शामिल है।”कोच ने कहा, “अगर हमने अपनी टीम को बेहतर नहीं किया, तो यह सीजन हमारे लिए बेहद मुश्किल होने वाला है।”