नई दिल्ली डेस्क/ देश के अधिक दौलतमंद लोगों को अब ज्यादा कर चुकाना पड़ेगा क्योंकि शुक्रवार को संसद में पेश आम बजट में उन पर लगे सरचार्ज को बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि जिन लोगों की करयोग्य आय दो करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये के बीच है, उन पर सरचार्ज बढ़ाकर तीन फीसदी कर दिया गया है।
वहीं, पांच करोड़ रुपये और उससे अधिक की करयोग्य आय वाले लोगों पर यह अधिभार अब सात फीसदी होगा। सरचार्ज में वृद्धि से दो करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये की आय वाले व्यक्ति के लिए अब प्रभावी कर 35.8 फीसदी की जगह 39 फीसदी होगा। वहीं, पांच करोड़ और उससे अधिक की आय वाले व्यक्ति को अब 42.74 फीसदी आयकर देना होगा।