बीजिंग डेस्क/ चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नेतृत्व व्यवस्था, सरकार की शासन व्यवस्था, सशस्त्र बलों की व्यवस्था, समूह कार्य की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश के संस्थागत सुधार पर पेइचिंग में शुक्रवार को हुई बैठक में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने कहा, “हम व्यापक रूप से केंद्र और क्षेत्रीय सरकार की विभिन्न संस्थाओं में सुधार करेंगे।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नेतृत्व व्यवस्था, सरकार की शासन व्यवस्था, सशस्त्र बलों की व्यवस्था, समूह कार्य की व्यवस्था में सुधार करेंगे, ताकि पार्टी और देश की व्यवस्था का मुख्य ढांचा स्थापित हो, जो नए युग की मांग को पूरा कर सके और चीनी विशेषता वाली समाजवादी प्रणाली का सुधार और विकास करे।”
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के स्थायी सदस्य ली खछ्यांग, ली चेनशू, वांग यांग, चाओ लोची, हान चेन ने बैठक में भाग लिया। पोलित ब्यूरो के स्थायी सदस्य वांग हूनिंग ने बैठक की अध्यक्षता की।