Business, हिंदी न्यूज़

कोलकाता में 85 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ पेट्रोल

कोलकाता में 85 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली डेस्क/ पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया, जबकि महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इजाफा होने के कारण भारत में तेल का आयात महंगा हो गया है। यही कारण है कि तेल विपणन कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ा रही है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल क्रमश: 83.22 रुपये, 85.03 रुपये, 90.57 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर था, जबकि चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 74.42 रुपये, 76.27 रुपये, 79.01 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर थीं। महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर था, जबकि डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा आईसीई पर 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 81.41 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई का नवंबर डिलीवरी वायदा 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 72.22 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल के अक्टूबर डिलीवरी वायदे में 17 रुपये की बढ़त के साथ 5,256 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *