नई दिल्ली डेस्क/ नई दिल्ली में शुक्रवार को एक गोशाला में 36 गायें मृत पाईं गईं। द्वारका के पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोन्स ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे छावला इलाके के गूमनहेरा गांव में मौजूद गोशाला से फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी गई।
ककरोला, गोयला डेयरी, नजफगढ़, ढीचांऊ कलां, छावला और नांगली डेयरी के पशु चिकित्सकों की एक टीम गोशाला पहुंची जिसे आचार्य सुशील गोसदान ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है।
अल्फोन्स ने कहा, ‘चिकित्सक मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं और वे सभी मृत गायों का पोस्टमॉर्टम करेंगे। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।’
यह गोशाला 20 एकड़ भूमि से अधिक में फैली हुई है, जिसे 1995 में ट्रस्ट को आवंटित किया गया था। इसमें लगभग 1400 गायों को आश्रय दिया गया है, जिनकी देखभाल करने के लिए 20 कर्मी हैं। अल्फोन्स ने कहा, ‘एक बार उनकी (चिकित्सकों) रिपोर्ट जमा हो जाए उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’