लखनऊ डेस्क/ गोरखपुर में एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घुटनों के बल बैठकर नमन करने, टीका लगाने और माला पहनाने के बाद विवाद छिड़ गया है। हालांकि, मुख्यमंत्री के कार्यालय में तैनात एक अधिकारी ने शनिवार को इस मुद्दे पर प्रकाश डाला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में शुक्रवार को पड़े गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखनाथ इलाके के मंडल अधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार के गैरे-पेशेवराना रवैये को लेकर बहस छिड़ गई है।
आदित्यनाथ अभी भी गोरखनाथ पीठ के मुख्य पुजारी हैं और गोरखपुर लोकसभा सीट का पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। प्रवीण कुमार ने सोशल मीडिया पर जो दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वह मुख्यमंत्री के माथे पर टीका लगाते और उन्हें माला पहनाते नजर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने कहा, यह कोई मसला नहीं है। इसमें सही या गलत का सवाल कहां उठता है? उन्होंने कहा कि तस्वीरों में सिर्फ शिष्य का गुरु के प्रति सम्मान नजर आता है। हालांकि, उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या यह एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी की साख के लिए अनुचित नहीं है।