सेन फ्रांसिस्को डेस्क/ फेसबुक एक्सपेरिमेंटल एप डिवीजन ने चाइनीज शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक की तरह ही दोस्तों के साथ म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए कोलेब नामक एक नया आईओएस एप पेश किया है।
फेसबुक की एप-केंद्रित न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (एनपीई) टीम ने कोलेब के केवल-बीटा संस्करण की घोषणा की। इसके माध्यम से म्यूजिक के साथ ही ओरिजिनल वीडियो बनाने, देखने और मिक्स करने के लिए क्रिएटर्स और फैन्स एक साथ आ सकते हैं।
फेसबुक की एनपीई टीम ने कहा, “कोलेब्स सिंक में प्ले हो रहे तीन स्वतंत्र वीडियो हैं। एप्लिकेशन के साथ, आप इसमें अपनी खुद की रिकॉडिर्ंग जोड़ सकते हैं और अपना खुद का अरेंजमेंट कर सकते हैं। खास बात यह है इसके लिए आपको म्यूजिकल अनुभव की भी जरूरत नहीं है।”
गौरतलब है कि टिकटॉक की तरह के फीचर में जब आप एक कोलेब क्रिएट कर देते हैं, तो आप उसे पब्लिश कर सकते हैं, ताकि अन्य लोग उसे देखने के साथ मैच कर दूसरा वीडियो कंटेंट बना सकें। साथ ही यूजर इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की स्टोरी के रूप में शेयर भी कर सकते हैं।