State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी वाले ही उतारेंगे मोदी का घमंड : अखिलेश

यूपी वाले ही उतारेंगे मोदी का घमंड : अखिलेश

लखनऊ डेस्क/ सपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में रव‍िवार को अखिलेश यादव ने कहा, इस बार निकाय चुनावों में भाजपा का 13 फीसदी वोट कम हुआ है, ये जीएसटी का असर था। जितना टैक्स भाजपा ने बढ़ाया है, गुजरात में व्यापारी वोट करके उसको वसूलेगा। 2019 में यूपी वाले ही पीएम मोदी का घमंड उतारेंगे। वहीं, सपा से राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा, मोदी के हटने के बाद ही राम राज आएगा। सीता को चुराने वाला भी ‘योगी’ के भेष में था। अखिलेश यादव ने कहा, ”भाजपा ने नोटबंदी करते वक्त कहा था कि इससे पूरा कालाधन वापस आ जाएगा। लेकिन आरबीआई की रिर्पोट आने के बाद अब क्लिअर हो गया कि कोई पैसा बाकी नहीं है। अब पीएम मोदी को जवाब देना है कि कालाधन कहां से आया।

उन्होंने कहा, ”गुजरात के व्यापारियों ने भाजपा को हराने की व्यवस्था कर दी है। अब बिगुल 2019 का भी व्यापारियों को बजाना होगा। भाजपा के घमंड में पहली कील व्यापारी ठोकने को तैयार हैं। आगामी लोकसभा में हमें इन्हें दिखाना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा, ”2019 में भाजपा को हटाने के बाद यहां राम राज आएगा, अभी तो रावण राज चल रहा है। याद रखना सीता को हरने वाला भी ‘योगी’ के भेष में ही था। वो योगी ही सीता को उठा ले गया था। आज जिसको हटाने के लिए हम सब यहां आए हैं, उसे हटाओ तब राम राज महसूस होगा।

सपा से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, जनता की व‍िश्वास तोड़कर जन विरोधी कानून लाए जा रहे हैं। उससे व्यापारियों और किसानों में गुस्सा है। मोदी को घमंड हो गया है, उनका घमंड उतारना जरूरी है। 2019 के चुनावों में ये भी उतर जाएगा। उन्होंने कहा, मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से कालाधन विदेशों से आएगा, लेकिन नहीं आया। उल्टे जाली नोटों को बैंक मैनेजरों ने सही कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *