लखनऊ डेस्क/ राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को केंद्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों के विरोध में मेरठ में एक विशाल महारैली को संबोधित किया । रैली में मायावती ने कहा कि बीजेपी ने षडयंत्र के तहत बीएसपी को नुकसान पहुंचाया ।
मायावती ने कहा कि बीएसपी के नेता हालात देखकर अपनी बात रखते हैं । वहीं बीएसपी दुखी, पीड़ित कमजोर वर्गों के लिए लड़ रही है । उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिलाने के लिए बीएसपी ने दबाव बनाया । उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू कराने के लिए हमने धरना दिया । हमारी पार्टी ने देशभर में प्रदर्शन किया, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी से बीएसपी को नुकसान पहुंचाया ।
माया ने कहा कि मामले को लेकर बीएसपी को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा । उन्होने बीजेपी पर षडयंत्र के तहत सहारनपुर में दंगा कराने का आरोप भी लगाया । मायावती ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती पर दंगा कराया गया और सहारनपुर कांड पर सदन में बोलने नहीं दिया गया । इसलिए मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया ।
बाबा साहब ने कमजोर वर्गों के लिए संघर्ष किया । उन्होंने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था | वह तब महिलाओं के लिए हक की लड़ाई लड़ रहे थे । बाबा साहब ने महिलाओं के लिए हिन्दू कोड बिल तैयार किया था । वह महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने चाहते थे । बाद में हिन्दू कोड बिल टुकड़ों-टुकड़ों में पास हुआ | यह बाबा साहब अंबेडकर की देन है ।