नई दिल्ली डेस्क/ आईआईएम रोहतक के डायरेक्टर डॉ. धीरज शर्मा पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। संस्थान की एक पूर्व एसिसटेंट प्रोफेसर ने डायरेक्टर के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 व 354 ए के तहत केस दर्ज कराया है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे लगातार मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। इन हरकतों से परेशान होकर उन्होंने आईआईएम बोर्ड को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला प्रोफेसर का आरोप है कि लगातार दबाव के बाद भी जब उन्होंने शिकायत वापस नहीं ली तो डायरेक्टर ने 10 मई को उसे नौकरी से टर्मिनेट कर दिया।
आईआईएम रोहतक में महिला प्रोफेसर की नियुक्ति सितंबर 2017 में हुई थी। दर्ज कराई शिकायत में उसका कहना है कि डायरेक्टर का व्यवहार शुरुआत से ही उसके प्रति गलत है। कई बार उसके साथ छेड़छाड़ की गई और गलत कमेंट भी किए गए।
इस मामले में महिला प्रोफेसर तो सामने नहीं आई लेकिन उसके पति ने कहा कि उनकी पत्नी का शुरूआत से ही उत्पीड़न किया जा रहा है। डायरेक्टर का चरित्र संदेहास्पद है महिला पुलिस स्टेशन की एसएचओ गरिमा ने कहा कि डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।