TIL Desk/ #Ranchi- ईडी ने पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी को दोषी पाया | झारखण्ड के पूर्व स्टेट अर्बन डेवलपमेंट मंत्री हरीनारायण राय को 7 साल की सजा के साथ पाँच लाख रूपये जुर्माने की सजा दी | यह घोटाला मधु कोड़ा सरकार में हुआ था | सीबीआई ने भी हरीनारायण राय के खिलाफ वाजिब सबूत पाया | चुनाव लड़ते समय ने हरिनारायण अपने पास पांच हज़ार रुपये बैंक में होने की जानकारी दी थी पर मंत्री बनने के बाद उनके बैंक खाते में करोड़ों रुपये मिले थे |
झारखण्ड के पूर्व स्टेट अर्बन डेवलपमेंट मंत्री हरीनारायण राय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी करार
