नई दिल्ली डेस्क/ पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह दस बजे अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल करेंगे । इसमें उनके कुछ सहयोगी दलों समेत कुछ नये चेहरे शामिल हो सकते हैं । मई 2014 में मोदी सरकार के केंद्र में सत्ता में आने के बाद यह मंत्रिमंडल में तीसरा फेरबदल होगा ।
मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा, प्रधानमंत्री से मेरी बात हुई थी । मैंने 75 साल पूरे कर लिए थे और अभी मैं 77 साल में हूं । लिहाजा मैंने इस्तीफा दे दिया । उन्होंने आगे कहा, फिलहाल मैं अभी सांसद हूं लेकिन आने वाले दिनों में पार्टी जो भी रोल मुझे देगी उसे अदा करुंगा ।
मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल से पहले चार मंत्री राजीव प्रताप रुडी, संजीव कुमार बालियान, फग्गन सिंह कुलस्ते और महेंद्र नाथ पांडे इस्तीफा दे चुके हैं । बीजेपी सूत्रों ने बताया कि उमा भारती ने भी इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि, उमा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कल से चल रही मेरे इस्तीफे की खबरों पर मीडिया ने प्रतिक्रिया पूछी | इस पर मैंने कहा कि मैंने ये सवाल सुना ही नहीं, न सुनूंगी, न जवाब ही दूंगी ।