लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी में एक बार फिर रार की आशंका है। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने अलग-अलग नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुला ली है। अखिलेश यादव ने 28 तो मुलायम ने 29 मार्च को विधायकों की बैठक बुलाई है।
सूत्र बताते हैं कि अखिलेश ने 28 को विधान मंडल दल का नेता चुनने के लिए बैठक बुलाई है। जबकि मुलायम ने आगे की रणनीति तय करने के लिए विधायकों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इन बैठकों के साथ ही एक बार फिर चुनाव के पहले की तरह पार्टी में मुलायम-अखिलेश में तलवार खिंच सकती है। चुनाव के पहले भी दोनों आमने-समाने थे और अखिलेश ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद अपने नाम कर लिया था।
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई थी। इसमें मुलायम नहीं आए थे। सूत्र बताते हैं कि इससे उन्होंने नाराजगी जाहिर कर दी थी। वहीं इस बैठक में फैसला लिया गया था कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष 30 सितंबर से पहले चुना जाएगा। ऐसे में मुलायम की नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक को इसी दिशा में कदम माना जा रहा है।