लखनऊ डेस्क/ बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या इन दिनों खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसकी वजह है भाजपा से मन चाहा टिकट न मिलना। स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों टिकट की मांग को लेकर भाजपा से नाराज चल रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या को उनके मुताबिक टिकट नहीं दिए गए हैं जिससे भाजपा से उनकी नाराजगी बढ़ गयी है।
सूत्रों के मुताबिक़ स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बेटा-बेटी सहित अपने 30 करीबियों को टिकट देने की मांग की थी मगर बीजेपी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है। लिस्ट जारी होने की बाद मौर्या कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं |
मौर्य जिन्होंने कुछ महीने पहले बीएसपी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी | खबर तो यह भी है कि अखिलेश यादव को भी पिछड़ी जाति के नेताओं की तलाश है | अब मौर्य टीम अखिलेश के संपर्क में है | समीकरण ठीक बन गए तो स्वामी प्रसाद मौर्य सपा की साइकिल पर भी सवार हो सकते हैं |