हिंदी न्यूज़

यूपी में आतंकवादी साधु या तांत्रिक के भेष में बड़ा हमला कर सकते हैं : एजेंसी

यूपी में आतंकवादी साधु या तांत्रिक के भेष में बड़ा हमला कर सकते हैं : एजेंसी

एम् पी डेस्क/ मध्यप्रदेश की खुफिया एजेंसी ने एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों ने बड़ा हमला करने की साजिश रची है | हमले की जिम्मेदारी कम उम्र के कुछ प्रशिक्षत लड़कों को सौंपी गई है| अलर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी साधु या तांत्रिक के भेष में हमला कर सकते हैं| आतंकी संगठनों ने कम उम्र के लड़कों को ट्रेनिंग देकर भेजा है | खतरे की आशंका को देखते हुए यूपी के सभी एसएसपी, डीआईजी और रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है | हमले के अलर्ट में कहा गया है कि ये आतंकी यूपी के अहम धार्मिक स्थलों को निशाना बना सकते हैं | आतंकियों को हिन्दू रीति रिवाजों की भी पर्याप्त ट्रेनिंग दी गई है ताकि किसो को इन आतंकियों पर शक ना होने पाए | करीब 25 आतंकवादी नेपाल-भारत सीमा के रास्ते उत्तर प्रदेश में घुसे हैं |

जेड प्लस के साथ अब योगी की सुरक्षा में एनएसजी की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) टीम भी तैनात रहेगी | फिलहाल, योगी को NSG के 35 कमांडो दिए गए हैं, जो उन्हें मोबाइल सिक्युरिटी दे रहे हैं | कुछ दिनों पहले पहले खबर आई थी कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है। खुफिया एजेंसियों के हवाले से बताया था कि लंदन में बैठे कुछ कश्मीरी आतंकी ये साजिश रच रहे हैं | अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया था कि करीब 10 से ज्यादा प्रशिक्षित आतंकी यूपी में दाखिल हो चुके हैं जो स्लीपर सेल की मदद से फिलहाल अंडरग्राउंड हैं|

20 अप्रैल को यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में आईएसआईएस के 10 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था | यूपी एटीएस के मुताबिक, आईएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया | इन पर बड़े आतंकी हमले की साजिश का आरोप है | वहीं, 6 और संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *