स्पोर्ट्स डेस्क/ भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने रोल माडल शेन वार्न को उनके 50वें जन्मदिन पर बधाई दी। टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज आस्ट्रेलिया के वार्न ने शुक्रवार को अपने जीवन की पारी का अर्धशतक लगाया।
दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए कुलदीप ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं उस इंसान को जन्मदिन की बधाई देना चाहूंगा, जो मेरे करियर में प्रेरणा का स्रोत रहा है। ईश्वर आपको स्वस्थ रखें, खुश रखें।
आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।” वार्न ने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 708 विकेट लिए हैं। वार्न ने अपने देश के लिए 145 टेस्ट और 190 वनडे मैच खेले हैं।