नई दिल्ली डेस्क/ मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया। वह 80 साल के थे। नरेंद्र चंचल का भजन ‘चलो बुलावा आया है’, काफी मशहूर हुआ था। उनके गाए हुए भजन घर-घर में गाए जाते थे। नरेंद्र चंचल ने बचपन में मां से भजन गाना सीखा था, और बाद में उन्हें दुनिया भर में भजन की वजह से ही प्रसिद्धि मिली।
नरेंद्र चंचल के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!
नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर 1940 को अमृतसर में एक धार्मिक पंजाबी परिवार में हुआ था। वह एक धार्मिक माहौल में पले-बड़े थे । जिसकी वजह से उनको भजन कीर्तन गाना शुरू से ही पसंद था। नरेंद्र चंचल ने कई भजनों के साथ हिन्दी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। हालांकि उनको भजन गायकी के लिए खासतौर पर जाना जाता था।