Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

ढ़िलाई बरतने वालों की नौकरी भी जा सकती है : सीएम योगी

ढ़िलाई बरतने वालों की नौकरी भी जा सकती है : सीएम योगी

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्तव्य के प्रति लापरवाह शिक्षकों को आगाह करते हुए शुक्रवार को कहा कि काम में ढ़िलाई बरतने वालों की नौकरी भी जा सकती है।

योगी ने यहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि शिक्षकों को स्कूल में रहना होगा और इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अगर शिक्षकों की लापरवाही पायी गयी तो उनकी नौकरी भी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि शिक्षा प्रणाली में ‘नेतागीरी‘ सहन नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल जर्जर भवन में संचालित नहीं किया जाएगा। सरकार हालात में सुधार के लिये मदद करेगी। साथ ही इसमें जनसहभागिता की भी जरूरत है।

योगी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूलों में डेस्क और बेंच की स्थिति के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि वनटांगिया लोगों के गांवों में भी जल्द ही स्कूल स्थापित किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *