लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज सपा विधायकों व विधान परिषद सदस्यों की मौजूदगी में विधानमंडल दल का नेता चुना लिया गया। अखिलेश यादव विधान परिषद में विपक्ष के नेता होंगे। इसके पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानमंडल की बैठक सोमवार सुबह की थी |
जबकि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 29 मार्च की शाम को सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई थी। जिसे आज (सोमवार) सुबह उन्होंने रद्द कर दिया। इसके पहले कल सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर रामगोविंद चौधरी को चुना जा चुका है।
विधानसभा में विपक्ष का नेता मुलायम आजम खां या शिवपाल सिंह यादव को बनाना चाहते थे, लेकिन अखिलेश यादव ने राम गोविंद चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी। वहीं पिता-पुत्र द्वारा समाजवादी नेताओं की बैठक को एक दिन के अंतर पर बुलाना परिवार की आतंरिक कलह से जोड़कर देखा जा रहा था।