लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणापत्र को 55 पेज का 55 वर्षो के उबाऊ और पुराने अपूर्ण वादों का नया संकलन बताया है। उन्होंने कहा कि जनता ने इन्हें पहले भी खारिज किया है और दोबारा खारिज करेगी।
योगी ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस पार्टी भारत के स्वतंत्र होने के बाद से इसी तरह की चुनावी खोखली घोषणाएं करती आ रही है और सत्ता में आने के बाद जिस भी तरह के घोटाले संभव हो सकते हैं, करती है। जनता यह जानती है, इसलिए जनता ने पहले भी इन्हें खारिज किया है और इन्हें दोबारा भी खारिज करेगी।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में बोल्ड करके बार-बार लिखा है ‘हमने ऐसा पहले भी किया है, और हम इसे दुबारा भी करेंगे।’ पूरा देश जानता है कि कांग्रेस पार्टी ने 55 वर्षो तक देश की जनता के साथ सिर्फ अन्याय ही किया है। राहुल गांधी ने खुद कहा है कि ‘हम जो करते आए हैं, उसे हम निभाएंगे।’
उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है। यह नरेंद्र मोदी की सरकार के 55 महीने के कार्यकाल में साफ दिखा है। जबकि कांग्रेस की कथनी-करनी का अंतर पिछले 55 सालों में जनता ने देखा और झेला है। कांग्रेस का घोषणापत्र छलावों का पुलिंदा है, नए कलेवर में अपने दशकों पुराने झूठ इकठ्ठा कर कांग्रेस ने हर बार की तरह कागज पर अपना घोषणापत्र बनाया है।
योगी ने मगर यह नहीं बताया कि पांच साल बीत गए, जनता के अच्छे दिन कब आएंगे और हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा कहां गुम हो गया? दरअसल, प्रदेश के मतदाता जानना चाहते हैं कि भाजपा के पिछले वादे जब पूरे नहीं हुए तो अगले संकल्पों पर भरोसा वे किस आधार पर करें।