TIL Desk New Delhi/ भारत सरकार ने रूस में काम करने के लिए ठगे गए भारतीय नागरिकों के मामले को सख्ती से उठाया है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि रूस से लगभग 20 भारतीयों ने हमसे संपर्क किया है, जो भारत लौटना चाहते हैं. उन्हें झूठ बोलकर धोखे से ले गए हैं. ये मानव तस्करी का मामला है. इस मामले में सीबीआई ने कुछ रेड की हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि वो किसी तरह के झांसे में न आएं.
‘झूठ बोलकर की जा रही सेना में भर्ती, झांसे में न आएं’, रूस में फंसे भारतीयों से सरकार
