गुड़गांव
पुलिस की नजरों से बचकर गांव खांडसा में रह रहे एक चीन नागरिक आखिर पुलिस के खूफिया तंत्र के हत्थे चढ़ गया। सूचना मिलते ही गुड़गांव पुलिस की सेक्टर-37 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चीनी नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वह कोई ऐसा दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिससे यह पता लगे कि वह वैध तरीके से गुड़गांव में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जेनेसिस के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में हुए हमले के बाद पुलिस का खूफिया तंत्र काफी अधिक सक्रिय है। ऐसे में खूफिया तंत्र को सूचना मिली थी कि गांव खांडसा के एक घर में चीनी नागरिक रह रहा है जोकि पूरी तरह से अवैध रूप से रह रहा है। इस पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो वह पहले खूफिया तंत्र को ही गुमराह करने लगा। दस्तावेज दिखाने में वह कोई न कोई बहाना बनाने लगा। इस पर खूफिया तंत्र ने सेक्टर-37 थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया और जांच शुरू की।
प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि आरोपी साल 2020 से गुड़गांव में रह रहा है और जिस घर में वह रह रहा है उस मकान के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। वहीं, यह भी शक जताया जा रहा था कि वह कुछ खूफिया जानकारी अपने देश में भेज रहा हो, लेकिन पुलिस की मानें तो अब तक कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है। हालांकि आरोपी पर फोरनर एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जिस कंपनी में आरोपी ने नौकरी करना बताया उस कंपनी से भी वैरिफाई किया जा रहा है।
वहीं, पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो आरोपी को अदालत में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही दूतावास को भी इस बारे में सूचना भेज दी गई है।