State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अगस्त क्रांति की वीरों को अखिलेश ने याद किया

अगस्त क्रांति की वीरों को अखिलेश ने याद किया

TIL Desk/#Lucknow : अखिलेश यादव का बयान: अगस्त क्रांति के महनायको को हम आज याद कर रहे हैं। आजादी में जिन्होंने योगदान दिया उनको हम याद कर रहे हैं।

गांधी जी और समाजवादियों ने जो सपने देखे वो पूरे नहीं हुए। देश की जनता को आगे बढ़ाने का समाजवादी काम करते रहेंगे।

सीएम के जनसंख्या वाले बयान पर कहा कि इन लोगों ने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था।सवाल ये था कि नई पॉलिसी लाई जा रही है, 15 साल के बच्चों के भविष्य के लिए क्या कदम उठाए हैं, सवाल आबादी का नहीं था, रोजगार देने का था। सीएम महान हैं, बेरोजगारी दर बताने लगते हैं। उनसे नौकरी की क्या उम्मीद लगाई जा सकती है।

वित्त विभाग के अधिकारियों की सीएम नहीं सुन रहे। अमेरिका की कंपनी को आप 300 करोड़ का भुगतान कर रहे हैं। मंत्री, विभाग, नीति आयोग, वीसी पर भरोसा न हो। अमेरिका की कंपनी पर भरोसा कर रहे है। जानवर खत्म हो गए क्या, सड़कों से। आखिरी व्यक्ति को खुशाल करना होगा।

CHC, dairy, गेस्ट हाउस, मंडी बेंच दी गई है। एक मंडी और सीएचसी न बनाई हो उनसे क्या उम्मीद करेंगे। सीबीआई और ed से हमारा गठबंधन है। रिवर फ्रंट बर्बाद पड़ा हुआ है।

बुंदेलखंड में मिसाइल कब बनेगी आपको सवाल सीएम से पूछना चाहिए। चुनाव के समय ऐसी ही रिपोर्ट आयेंगे।

केशव मौर्य के पीडीए पर दिए गए बयान पर बोले कि आपको जनेश्वर मिश्रा पार्क जाना चाहिए, मोहन सिंह, जनेश्वर मिश्रा, बृजभूषण तिवारी ने अपना पूरा जीवन लगा दिया।

पीडीए को शुद्र समझते हैं, वीसी में पीडीए कहां है, ये पीडीए पर नहीं बोलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *