State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बिजनौर : चांदपुर में शेरबाज पठान के निवास पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

बिजनौर : चांदपुर में शेरबाज पठान के निवास पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

TIL Desk Bijnour/ जनपद बिजनौर के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान के मेरठ जेल से रिहा होने के बाद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान के निवास स्थान चांदपुर भारी काफिले के साथ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भव्य स्वागत किया गया । अजय राय ने शेरबाज पठान की हौसला अफजाई की और उन्होंने पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही।

बिजनौर जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान के जेल से रिहा होने पर शेरबाज समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है । आपको बता दें कि देर शाम कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने शेरबाज पठान के निवास स्थान पर पहुंचकर कांग्रेस के शेर शेरबाज पठान की हौसला अफजाई की । आपको बता दे नगर पालिका मतदान के दौरान चांदपुर में हुए भाजपा प्रत्याशी से विवाद के बाद 6 मई को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा उन्हें जेल भेज दिया था और कुछ समय बाद उनको बिजनौर जेल से मेरठ ट्रांसफर कर दिया गया था। उनकी मारपीट सहित अन्य मामलों में जमानत होने के बाद भी पुलिस ने शेरबाज पठान पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी। लेकिन चार दिन पहले उनको बिजनौर न्यायालय से गैंगस्टर एक्ट में भी जमानत मिल गई। इसके बाद उनको मेरठ जेल से रिहा कर दिया गया था। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अजय राय भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास पर पहुंचे और शेरबाज पठान की हौसला अफजाई की। वहीं शेरबाज़ पठान और उनके समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष का फूलमाला पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर विदित चौधरी , नवाब अहमद बागपत , संजीव शर्मा , मीनाक्षी , बाला सैनी , माइकल त्यागी , विशाल वशिष्ठ , अश्वनी त्यागी , सुशील शर्मा , अभिमन्यु त्यागी , नजाकत अली , मोहम्मद नवेद , नफीस अहमद , अली वारिस , इरफान मसीतिया , आदि नगर के सैकड़ो गण माननीय लोग मौजूद रहे ।

बाइट- अजय राय प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *