TIL Desk Prayagraj:👉शादी-विवाह में कितने उपहार मिले, कितने जेवर मिले इन सब की एक लिस्ट तैयार होनी चाहिए. लिस्ट तैयार होने के बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों ही पक्ष के हस्ताक्षर भी कराए जाने चाहिए. ऐसा करने से शादी विवाह के बाद होने वाले विवादों में मदद मिलती है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले की सुनवाई की और एक बेहद महत्वपूर्ण सलाह दी है. हाईकोर्ट ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1985 का हवाला देते हुए कहा, शादी विवाह में दूल्हा और दुल्हन दोनों को ही मिलने वाले उपहारों की लिस्ट बनाई जानी चाहिए. इस लिस्ट से यह साफ होगा कि वर वधु को क्या-क्या उपहार मिले हैं.
Recent Posts
Most Used Categories
- State (16,327)
- हिंदी न्यूज़ (12,672)
- India (10,339)
- Uttar Pradesh (7,983)
- Delhi-NCR (7,186)
- Sports (6,219)
- Home (6,159)
- World (6,003)
- Entertainment (5,905)
- Business (5,640)