State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अनशन पर बैठे संत श्री हरिदास बाबा की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

अनशन पर बैठे संत श्री हरिदास बाबा की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

TIL Desk मथुरा:👉 श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के पक्षकार दिनेश शर्मा पर गुंडा एक्ट को हटाए जाने तक अनशन पर बैठे, संत श्री हरिदास महाराज की बिगड़ी तबियत, 2 दोनो से हरिदास महाराज ने छोड़ रखा था अन्न, तबियत खराब होने पर बाबा को अस्पताल में कराया गया भर्ती |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के हिंदू पक्ष कार दिनेश शर्मा पर विगत दिनों प्रशासन ने गुंडा एक्ट की कार्यवाही की थी, तब से वृज क्षेत्र में हिंदूवादी एवं संत जगह-जगह शासन प्रशासन से अपना रोष प्रकट कर रहे हैं, इसी श्रृंखला में मधुबन के प्रख्यात संत बाबा हरिदास महाराज ने दिनेश शर्मा पर की गई कार्रवाई से व्यथित होकर अनावरण अनशन की घोषणा की थी |

वह ध्रुव तपो स्थली मधुबन परिक्रमा मार्ग में अनिश्चितकालीन अन्न ग्रहण न करने का निश्चय कर भजन पर बैठ गए थे, उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण भक्त पर गुंडा एक्ट लगाकर प्रशासन ने बहुत गलत कदम उठाया है, जिससे संत समाज एवं बृजवासी विचलित हैं, प्रखर हिंदूवादी योगी सरकार को बदनाम करने की मंशा पाले हुए हैं, मैं प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए अन्य त्याग कर तप पर बैठा हूं | योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण सबको सद्बुद्धि प्रदान करेंगे, श्री कृष्ण भक्त पर लगा मुकदमा अति शीघ्र समाप्त होना चाहिए तब तक में अन्न ग्रहण नही करूंगा |

2 दिन बीत जाने के बाद भी बाबा का कोई अनशन नही तुड़वा पाया जिसके कारण आज हरिदास बाबा की तबियत बिगड़ गई, बाबा के भक्त तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वही बाबा के भक्तो ने बाबा की जान बचाने के लिए उनको जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया |

बाइट – मोहिनी शरण महाराज,
बाइट – छाया गौतम, हिंदू महासभा
बाइट – बाबा का भक्त, राजेश पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *