Madhya Pradesh, State

तेज रफ़्तार बस खाई में पलटी, तीन मौत, 25 लोग घायल

जबलपुर

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में लोगों की असमय मौतें भी हो रही है। ताजा मामला जबलपुर जिले का है जहां यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन यात्री की मौत हो गई और 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

दरअसल हादसा बरगी थाना अंतर्गत रमनपुर घाटी के पास हुआ है। अनियंत्रित होकर यात्री बस खाई में पलट गई जिससे तीन लोग की मौत हो गई 25 लोग घायल है। बताया जाता है कि यात्री बस अयोध्या से नागपुर जा रही थी, तभी आज सुबह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को लखनादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। समाचार के लिखे जाने तक मृतकों के नाम पते की जानकारी नहीं मिल पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *