TIL Desk लखनऊ:👉इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए हैं डॉ. वर्गीस कुरियन के बाद यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे भारतीय हैं |
डॉ. अवस्थी को इफको को आगे बढ़ाने के लिए योगदान के लिए समानित किया गया है | आज लखनऊ में डॉ उदय शंकर अवस्थी ने कहा इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) का भी ये सम्मान है |
समृद्धि के दृष्टिकोण का प्रतीक है। साथ ही यह माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की दूरदर्षिता की वजह से इफको आगे बढ़ रहा है ।