TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ सरोजनी नगर प्रथम वार्ड के पंडित खेड़ा क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी के चलते विनीत मिश्रा के संयोजन में समस्त पंडित खेड़ा निवासी आज दोपहर दिन रविवार को जन आक्रोश रैली का आयोजन बहुत ही जोरदार तरीके से किया गया है। यह रैली भुईयन माता मंदिर से जयपुरिया तिराहे तक पैदल चलकर स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों की कई मुख्य मांगें उठाई गई ।
रैली में नाला का निर्माण प्रमुख था जो कि पिछले 1 सालों से रुका हुआ है। रैली में लगभग पांच सौ से अधिक लोगो ने अपनी प्रमुख मांगे उठाई जिनमें अधूरे नाले के निर्माण को जल्द पूरा करें, शुभम सिटी से पारा लिंक रोड का निर्माण, यादव आटा चक्की से पंडित अटल बिहारी वाजपेई छठ पूजा स्थल तक सड़क का निर्माण एवं भुईयन माता मंदिर से सिद्धिविनायक मैरिज लॉन आर आईसीसी रोड का निर्माण और मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन की उचित व्यवस्था शामिल है।
निवासियों में मनजीत सिंह ,सीएन शुक्ला , यमुना शंकर त्रिवेदी,लवलेश भाटिया ,ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मनोज तिवारी ,अनूप तिवारी ,वीरेंद्र ओझा, निर्भय मिश्रा, उमेंद्र पाठक, अमित सिंह,राजेश सिंह , बी पाल,आशीष,रविकांत राय, रामशिरोमणि त्रिपाठी एवम समस्त निवासियों ने रैली में शामिल हुऐ।