State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) ने लॉन्च की ‘स्वर्ण लाभम’योजना

जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) ने लॉन्च की ‘स्वर्ण लाभम’योजना

TIL Desk Lucknow/ जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष मासिक गोल्ड डिपाजिट योजना ‘स्वर्ण लाभम’लेकर आया है। यह योजना जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) के हजरतगंज और इंदिरानगर दोनों स्टोर्स के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। स्वर्ण लाभम ग्राहकों को शादी, सालगिरह, जन्मदिन, करवा चौथ आदि जैसे विशेष अवसरों पर अपनी सोने की खरीद की प्लानिंग करने में मदद करेगी। इसके अलावा इस योजना में निवेश करने वाले ग्राहकों को बनवाई पर 30% फ्लैट छूट भी प्राप्त होगी।

जुगल किशोर ज्वैलर्स (राजन रस्तोगी) के राजन रस्तोगी ने कहा, ” यह एक म्यूचुअल फंड या एसआईपी की तरह निवेश है। ग्राहक स्वर्ण लाभम में 10 महीने के लिए न्यूनतम मासिक ₹5000/- के साथ निवेश कर सकते हैं। ग्राहक बिना किसी ऊपरी सीमा के ₹5,000/- के गुणकों में अपने निवेश को सरलता से बढा भी सकते हैं। जैसे ही ग्राहक किश्त जमा करता है, उसे उस समय के सोने के मूल्य के हिसाब से जमा राशि को सोने में तब्दील कर दिया जाता है। ऐसे में सोने का मूल्य कम होने पर जमा की गई किश्त से ग्राहक को अधिक सोना प्राप्त करने का अवसर मिलता है।”

उन्होंने कहा, “भारतीय परंपरा में मांगलिक अवसरों पर दिए जाने वाले उपहारों में आभूषणों से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। इसके लिए आप पूर्व नियोजित ढंग से स्वर्ण लाभम योजना में छोटी-छोटी बचत के जरिए अपने परिजनों, रिश्तेदारों, इष्ट मित्रों को उनके जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ व सगाई आदि अवसरों पर बेहतरीन उपहार प्रदान कर सकते हैं। स्वर्ण लाभम योजना में निवेश से यह भी फायदा है कि शादी के समय आभूषणों पर होने वाले खर्च के तनाव से मुक्ति मिलती है क्योंकि आप पहले से ही छोटी-छोटी बचत के माध्यम से आभूषणों के लिए सोना जमा कर चुके होते हैं।”

जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) के सीनियर पार्टनर राघव रस्तोगी ने इस योजना के आकर्षक लाभ के विषय में बताते हुए कहा,” स्वर्ण लाभम अन्य ज्वैलरी ब्रांड्स द्वारा दी जाने वाली मासिक स्कीम्स की तुलना में ग्राहकों के लिए अधिक फायदेमंद है। हम हमारे ग्राहकों के हितों का पूरा ध्यान रखते हैं। हमारी स्वर्ण लाभम योजना ग्राहकों को अपनी सुविधा के अनुरूप आभूषण खरीदने में मदद करती है। इस योजना में ग्राहक द्वारा जमा की गई राशि को, जिस दिन वह जमा होती है, उसके बराबर मूल्य के सोने में बदल दिया जाता हैं। इससे दरें कम होने पर ज्यादा सोना खरीदने का फायदा मिलता है। इसलिए जब ग्राहक सोना खरीदते हैं तो पिछले 10 महीनों में वे किश्तों में सोना जमा कर चुके होते हैं। जैसे ही 10 महीने की अवधि समाप्त होती है, ग्राहक जमा किये गए सोने को सुंदर सोने के आभूषणों में बदल सकते हैं। इसके लिए कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं है। साथ ही ग्राहक को आभूषणों की बनवाई के लिए लगने वाले शुल्क में 30 फीसदी की छूट भी मिलती है।”

यह भी पढ़ें: लखनऊ में इंटरनेशनल स्तर के सलून एकेडमी का शुभारंभ

ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *