State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

शाम्भवी डायग्नोस्टिक सेंटर ब्लड सैंपल के लिए अब करेगा इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल

शाम्भवी डायग्नोस्टिक सेंटर ब्लड सैंपल के लिए अब करेगा इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल

TIL Desk Lucknow/ बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए आज लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ बढ़ने लगा है। इसी कड़ी में पर्यावरण अनुकूल वाहनों पर जोर देते हुए गोमती नगर स्थित शाम्भवी डायग्नोस्टिक सेंटर ने अपने सैंपल कलेक्शन बॉयज को इलेक्ट्रिक बाइक देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने की दिशा में डायग्नोस्टिक सेंटर ने ये कदम बढ़ाया है। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स के द्वारा डायग्नोस्टिक सेंटर के कलेक्शन बॉयज जगह जगह जाकर सैंपल कलेक्शन करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मोती सिंह, सक्रिय राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अपर्णा यादव जी, दयाल ग्रुप के चेयरमैन राजेश सिंह, एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, मेयो मेडिकल कॉलेज की मधुलिका सिंह समेत शहर के जानेमाने विशेषज्ञ चिकित्सक में डॉ संदीप कपूर, डॉ के.पी. चंद्रा, डॉ रूपाली समेत तमाम डॉक्टर मौजूद रहे।

शाम्भवी डायग्नोस्टिक सेंटर की डायरेक्टर ज्योति सिंह ने बताया कि शहर का बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिये एक बड़ी समस्या है, क्योंकि प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति से भी बड़ा हो गया है। इसी को देखते हुए हमने अपने सेंटर्स पर कलेक्शन बॉयज को इलेक्ट्रिक बाइक प्रदान करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बनारस, प्रयागराज, मिर्जापुर, आजमगढ़, लखीमपुर और जयपुर हमारी लैब हैं। जहां प्रत्येक सेंटर्स पर 10 इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद रहेंगी, जिनसे कलेक्शन बॉय ब्लड सैंपल आदि का कलेक्शन करेंगे। इलेक्ट्रिक बाइक पर्यावरण के दृष्टिकोण से काफी बढ़िया है। पोलूशन फ्री के साथ-साथ नॉइज़ पोलूशन फ्री भी है।

इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस कॉन्सेप्ट के लिए शाम्भवी डायग्नोस्टिक सेंटर को हार्दिक बधाई देता हूँ और आने वाले दिनों में उनकी सफलता की कामना करता हूँ। शाम्भवी डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा शहर को यह पर्यावरण-हितैषी परिवहन समाधान प्रदान करने के पीछे जो समर्पण किया गया है, उसकी मैं प्रशंसा करता हूँ। मैं शहर के उन सभी निजी कंपनियों से अनुरोध करता हूं कि ऐसी बाइक्स का उपयोग करें और शहर में प्रदूषण को कम करने के इस प्रयास का हिस्सा बनकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

कार्यक्रम में मौजूद अपर्णा यादव जी ने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए शाम्भवी डायग्नोस्टिक सेंटर की ये पहल काफी सराहनीय है। इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के लिए बेहतर है। पेट्रोल और डीजल वाले वाहन सीधे तौर पर पर्यावरण पर ही असर करते हैं। इसलिए मैं शहर के सभी लोगों से अपील करती हूं कि इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दें।

यह भी पढ़ें: एमजी मोटर ने लखनऊ में पहले कॉर्पोरेट ईवी चार्जर का उद्घाटन किया

ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *