TIL Desk Lucknow/ दिनांक 15/11/23 को प्रातः लगभग 7:22 पर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुयी की शहीद पथ पर अम्बेडरकर विश्वविद्यालय के पास रोड के किनारे मृत अवस्था में तेंदुआ वन्य जीव पड़ा हुआ है |
उक़्त सूचना पर मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सरोजनीनगर टीम के साथ पहुंच कर देखा गया तो वन्य जीव तेंदुआ घायल अवस्था में मृत पड़ा हुआ था प्रथम दृष्टया देखने पर प्रतीत हुआ की वन्य जीव तेंदुआ की प्राकर्तिक वास से भटक कर किसी भारी अज्ञात वाहन के टक्कर लग जाने से हुयी है आस पास जानकारी व पूछताछ की गयी किन्तु किसी के द्वारा उक़्त तेंदुए की टक्कर किस वाहन से हुईं नहीं बताया जा सका |
स्थानीय स्टॉफ द्वारा पूछताछ जारी है व पूछताछ कर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उक़्त वन्य जीव तेंदुआ के सम्बन्ध में रेंज अधिकारी द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए रेंज केस संख्या 28/सरोजिनी नगर 2023-24 दिनांक 15.11.2023 इजरा किया गया। मृत वन्य जीव तेंदुआ को विभागीय अभीरक्षा में लेकर निदेशक, प्राणी उद्यान लखनऊ से पोस्टमार्टम हेतु पैनल गठित करने का अनुरोध किया जा रहा है, जिससे मृत वन्य जीव तेंदुआ की मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सके।