TIL Desk लखनऊ:पल्लवी पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पल्लवी ने कहा-प्राविधिक शिक्षा विभाग में Osd के पद पर काम किया है राजबहादुर जी ने l इनको शो कोज़ नोटिस देकर इनका ट्रांसफर कर दिया गया l
राजबहादुर पटेल शिक्षक हैं प्राविधिक शिक्षा विभाग का जो भ्रष्टाचार शुरु हुआ राजबहादुर जी लगातार बताते रहें लेकिन जब सुना नहीं गया तो रेजिग्नेशन दे दिया ये हिस्सा बन सकते थे लेकिन ये सच्चे हैं l
इन्होंने सब कुछ झेला धमकी मिली लेकिन आज भी ईमानदारी के लिए खड़े हैं बीजेपी को चुनौती देती हूं अगर हमारे समाज को प्रताड़ित किया गया इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगीl l
राजबहादुर का कहना है…….नियम विरुद्ध डीपीसी हो रही थी मैने बताया मैने मंत्री जी को पत्र लिखा प्रमुख सचिव को लिखा कि ये डीपीसी नियम विरुद्ध है लेकिन नही रोका गया उसके बाद भी कई चिट्ठियां लिखी डबल बेंच का स्टे है ये डीपीसी 30 मई को हो गई थी लेकिन घोषित नही की गई थी डीपीसी पाने के बाद एक लाख वाला आदमी 2 लाख से ज्यादा पाने लगा पढ़े लिखे लोगों में नाराजगी है l