TIL Desk लखनऊ:लखनऊ के चिन्हट क्षेत्र में कमता से एक ऐसी खबर सामने आयी जो मानवता का दिल झकझोर कर रख दे l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कमता निवासी चुन्नी लाल ने अपनी बेटी की शादी आशियाना में रहने वाले राम गोपाल शर्मा के बेटे से तय की थी ।
चुन्नी लाल का परिवार अपने संबधीं और दामाद के स्वागत के लिए लगभग पाँच सौ रिश्तेदार द्वार पर ही खड़े रहे l लेकिन ना दूल्हा आया ना दूल्हे के परिवार से कोई समाचार l
लंबे समय तक इंतज़ार के बाद जब चुन्नी लाल के परिवार ने अपने संबधी से संपर्क किया तो फ़ोन बंद मिला जिसके बाद से पूरा परिवार थाने में अपनी गुहार लगाये बैठा हुआ है l लड़की और लड़की की माँ की स्थिति मानसिक रूप से गंभीर हो चुकी है।
बाईट: : चुन्नी लाल(लड़की के पिता)