Punjab & Haryana, State

पंजाब में अफसरों को जारी हुए नए आदेश, प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में मौजूद रहें

चंडीगढ़
श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): एस.एस.पी. अखिल चौधरी द्वारा नशे के खात्मे, बुरे तत्वों पर लगाम लगाने और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत आम जनता की शिकायतों और समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एस.एस.पी. ने जिले में तैनात सभी गजटिड अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में मौजूद रहें।

यह प्रयास पुलिस और जनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता को ओर अधिक मजबूत करेगी। एस.एस.पी. अखिल चौधरी ने बताया कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन द्वारा जिला में तैनात सभी गजटिड अधिकारियों व थाना प्रभारियों को हिदायत की गई है कि वह सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें व पब्लिक की समस्या सुनकर उनका हल करें ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि वह खुद भी इस समय दौरान जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। आम लोग अपनी शिकायतें, सुझाव या अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर उनके कार्यालय बिना किसी झिझक मिल सकते हैं। जिला पुलिस मुखी ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में गेहूं की कटाई और बिक्री शुरू होने जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए किसानों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान नकद लेन-देन बढ़ेगा और वाहनों की आवाजाही भी अधिक होगी। इसी कारण पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग बढ़ाई गई है और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *