Punjab & Haryana, State

पंजाब सरकार ने आम आदमी क्लीनिकों में 8 और नए लैब टेस्ट की सुविधा प्रदान की

गुरदासपुर
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार स्वास्थ्य क्रांति के तहत राज्य निवासियों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को एक और बड़ी राहत प्रदान करते हुए आम आदमी क्लीनिकों में 8 और नए लैब टेस्ट की सुविधा प्रदान की है, जिससे अब आम आदमी क्लीनिकों में किए जाने वाले लैब टेस्टों की संख्या 38 से बढ़कर 46 हो गई है।

पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम के चेयरमैन रमन बहल ने आज गुरदासपुर के मान कौर सिंह स्थित आम आदमी क्लीनिक का दौरा किया, वहां डॉक्टरों और मरीजों से बातचीत की और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और लैब टेस्ट सुविधाओं का जायजा लिया। सभी मरीजों ने आम आदमी क्लीनिकों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी संतुष्टि व्यक्त की। इस अवसर पर अपने संबोधन में चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने आम आदमी क्लीनिकों में लैब टेस्ट की सुविधा बढ़ा दी है, जिसके चलते अब आम आदमी क्लीनिकों में लैब टेस्ट की संख्या 38 से बढ़कर 46 हो गई है।

चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि जिन लैब टेस्टों में बढ़ोतरी की गई है, उनमें टाइफाइड, एचआईवी एड्स, आरपीआर/वीडीआरएल, एचबीएसएजी, एसवी, एचबीएसएजी, डेंगू और यूरिन फॉर एल्ब्यूमिन टेस्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि निजी लैब में ये सभी टेस्ट बहुत महंगे होते हैं, जबकि अब आम आदमी के क्लीनिक में ये सभी टेस्ट मुफ्त होंगे। आम आदमी क्लीनिकों में लैब टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए मरीजों ने सरकार को धन्यवाद दिया है। चेयरमैन रमन बहल ने आगे बताया कि पंजाब सरकार की स्वास्थ्य क्रांति के तहत स्थापित आम आदमी क्लीनिक लोगों को उनके घरों के नजदीक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध हुए हैं।

गुरदासपुर जिले में आम आदमी क्लीनिक सफलतापूर्वक चल रहे हैं और अब तक जिले में आम आदमी क्लीनिकों के माध्यम से 22 लाख से अधिक मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं। इसके साथ ही 18 लाख मरीजों की निशुल्क जांच भी की गई है। अगर गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र के मान कौर सिंह, जौड़ा छत्रां, बब्बेहाली, गोहत पोखर, तिबड़, भोपर सैदां, हयात नगर, भूंबली के आम आदमी क्लीनिकों की बात करें तो यहां पर करीब 3 लाख मरीजों का इलाज किया जा चुका है, जबकि 2.25 लाख मरीजों ने लैब टेस्ट करवाए हैं। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अंकुर कौशल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरण, मास मीडिया अधिकारी परमिंदर सिंह, सतीश सैनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *