TIL Desk Lucknow/ लखनऊ में आज उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देषों के अनुपालन में परिवहन विभाग ने शीत ऋतु में सड़क दुर्घटनाओं व उनसे होने वाली मृत्यु की संख्या में कमी लाने के उद्देष्य से 15 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ 1090 चौराहे पर संसदीय मामलों के व वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के कर कमलों से की। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से लाभार्थियों को भारी मात्रा में हेलमेट, सेफ्टी किट व सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियों की पंजिकाओं का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में एसीएस टी. वेकटेष्वर लू, परिवहन आयुक्त सी.बी. सिंह, एटीसी रोड सेफ्टी व प्रवर्तन पीएस सत्यार्थी, आरटीओ लखनऊ, आरपी ़िद्ववेदी, एआरीटो अखिलेष द्विवेदी, आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज समेत कई गणमान्यों समेत भारी मात्रा में सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा की रैली से किया गया जिसे मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया।
मुख्य अतिथि मंत्री सुरेष कुमार खन्ना ने सड़क सुरक्षा की वर्तमान स्थिति को उजागर करते हुए सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की आवष्यकता पर बल दिया। उन्होने कहा यातायात नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को टाल सकते हैं। उन्होने कहा कि सरकार का उद्देष्य है कि किसी भी प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जाए।
एटीसी रोड सेफ्टी व प्रवर्तन उत्तर प्रदेष, पीएस सत्याथी ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में जनता व सामाजिक संगठनों की सहभागिता का आहवान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देष्य से अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठन यूनाइटेड वे मुंबई ने मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सेफ्टी किट व सड़क सुरक्षा संबंधी पंजिकाओं का वितरण कराया। वहीं एक अन्य सामाजिक संगठन ने लाभार्थियों को हेलमेट वितरित कराए। यूनाइटेड वे मुंबई के कार्यकताओं ने बताया महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंस प्रा. लि. के सहयोग से विगत वर्ष 2022 से परिवहन आयुक्त के साथ जुड़कर लखनऊ व कानपुर में सड़क सुरक्षा संबंधी प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। पाॅवर प्वाइंट प्रजेन्टेषन की सहायता से अबतक करीब 3500 ड्राइवर्स को प्रषिक्षण प्रदान करने के साथ ही साथ सेफ्टी किट व अन्य उपकरणों को वितरित किया जा चुका है।
इन गतिविधियों से सड़क सुरक्षा को बनाया जाएगा सफल
अधिकारियों के मुताबिक,उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जागरूकता के साथ-साथ औचक जांच, चालकों व परिचालकों की काउंसिलिंग और चालकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार से शुरू हो रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े की शुरुआत परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह लखनऊ में 1090 चैराहे से करेंगे।
पखवाड़े के दौरान परिवहन निगम ब्रेथएनालाइजर डिवाइस के माध्यम से डिपो एवं मार्ग पर औचक जांच कराएगा। परिवहन निगम की समस्त बसों की तकनीकी जांच कराकर ही बसों को आउटशेड कराया जाएगा। निगम एवं अनुबंधित बसों की हेड लाइट, बैक लाइट, इंडीकेटर, रियर व्यू मिरर, एसएलडी एवं सीट बेल्ट की चेकिंग कराई जाएगी।
बसों के स्पीड कंट्रोल डिवाइस की जांच, चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच एवं क्रू की वर्दी की जांच, निगम एवं अनुबंधित बसों में रिफलेक्टिव टेप लगाना, चालकों को रात में बस संचालन के दौरान हेडलाइट के हाईबीम प्रयोग के संबंध में जानकारी देना जैसी गतिविधियों को सुनिश्चित कराया जाएगा।
परिचालकों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रैश ड्राइविंग पर नियंत्रण के लिए मार्ग पर बसों का औचक निरीक्षण तथा चालकों की काउंसिलिंग के साथ ही समस्त चालकों की सड़क सुरक्षा के संबंध में काउंसिलिंग एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत सीएमवीआर रुल्स तथा वर्तमान परिस्थितियों में एक्सप्रेस-वे व अन्य हाईवेज पर बस के सुरक्षित संचालन, लेन ड्राइविंग ओवरटेकिंग, ब्रेकिंग आदि की जानकारी दी जाएगी।
सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक तथा सेवा प्रबंधक भी कम से कम तीन-तीन डिपो में कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित कराने में सहयोग करेंगे।
निगम के चालकों की मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्थ कार्ड के माध्यम से राजकीय चिकित्सालयों में आंखों की जांच व सामान्य स्वास्थ्य जांच, जिसके अंतर्गत नजर, कलर ब्लाइंडनेस, ब्लड प्रेशर, रैंडम शुगर आदि की जांच कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुसार चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण कराया जाएगा।