State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक हुई

त्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिक संघ

24 घंटे जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन की मांगों को किया जा रहा नजरअंदाज |

TIL Desk Lucknow:👉सरकारी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन हर मुश्किलों में काम कर रहे हैं। कोरोनाकाल में संक्रमितों का नमूना लेने से लेकर जांच की। ज्यादातर बड़े अस्पतालों में 24 घंटे पैथोलॉजी संचालित की जा रही है। ताकि मरीजों का इलाज पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट के इंतजार में न रूके। इसके बावजूद लैब टेक्नीशियन की जायज मांगों को अफसर नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे हीनभावना ग्रस्ति हो रही है। यह बातें उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक उठी।

बलरामपुर अस्पताल के प्रेक्षागृह में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। उसके बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत व महामंत्री कमल श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में बताया कि लैब टेक्नीशियन लगातार मरीज हित में काम कर रहे हैं। इसके बावजूद हमारी जायज मांगों पर अफसर व सरकार विचार नहीं कर रहे हैं। हम लोगों की वेतन विसंगति लंबे समय से दूर नहीं हो रही है। कैडेट रिव्यू करने में भी अफसर हिचक रहे हैं। वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन का पद बढ़ाने जैसी मांग को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। खाली पद तक भरने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है। हालात यह है कि रिजेंट (जांच में इस्तेमाल होने वाला रसायन) खरीद में सीनियर लैब टेक्नीशियन को शामिल नहीं किया गया है। इससे गुणवत्तापरक व जरूरत के हिसाब से रीजेंट की खरीद में अड़चन आ रही है।

प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि लैब टेक्नीशियन ओपीडी व भर्ती मरीजों की डॉक्टर की सलाह पर जांच कर रहे हैं। जल्द से जल्द रिपोर्ट मरीजों को मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। मौजूदा समय में किसी भी प्रकार की जांच की कोई वेटिंग नहीं चल रही है। यह सब टेक्नीशियन साथियों की मेहनत का नतीजा है। बैठक में सचिव अमित शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, राम नरेश पटेल, रमेश यादव, एके मौर्या समेत अन्य टेक्नीशियन शामिल हुए।

फार्मासिस्ट का चुनाव 28 को

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का दो वार्षिक प्रन्तीय चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया पूरी हो गई। आठ पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव अधिकारी कपिल वर्मा एंव मनमोहन मिश्रा ने बताया की सभी 16 नामांकन वैध पाए गये। नाम वापसी दिनांक 25 जून तक है। चुनाव 28 जून को रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *