State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भारत-इंग्लैंड मैच लखनऊ जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल

भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर लखनऊ जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बयान

TIL Desk Lucknow/ लखनऊ में जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बयान। 29 अक्टूबर को भारत इंग्लैंड के बीच वर्ड कप का मैच खेला जाएगा। मैच के सभी टिकट बिक चुके है |

28 व 29 को एग्जाम भी है। उसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है। बड़ी संख्या में वीआईपी भी मैच देखने पहुंच रहे है। यूपी के बाहर व विदेश से भी लोग मैच देखने आ रहे है।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत 3800 पुलिस कर्मी लगाये गए है। 8 एसपी, 14 एडिशनल एसपी, 35 एसीपी ,143 इंस्पेक्टर, 516 एसआई, 21 महिला एसआई, 1776 हेड कांस्टेबल व कॉन्स्टेबल , 377 महिला कॉन्स्टेबल और 9 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी।

बड़े वाहनों कमर्शियल वाहनों को शहीद पथ पर प्रतिबंधित किया गया। लोगो से अपील है यदि मैच नही देखना है तो इकना की और इस दिन न जाए। शहीद पथ के उतरने व चढ़ने वाली जगहों पर ड्यूटी लगाई गई |

मैच के दौरान 50 सिटी बसें चलेगी जो शहीद पथ सुशांत गोल्फ सिटी हुसड़िया पर नही रुकेगी | पुलिस हेडक्वाटर से g20 रोड को एकल दिशा रोड बनाया गया है |

ई-रिक्शा शहीद पथ व सर्विस लेन पर मैच के दिन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा | ओला-उबर भी शहीद पथ पर सवारी बैठाना उठाना नही करेगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *